रितेश बचपन से ही Steve Jobs, Mark Zuckerburg और Bill Gates से बहुत ही प्रेरित थे ।
रितेश को बचपन से घूमने का बहुत ही शौक था । जब भी इनको मौका मिलता था तब ये घूमने निकाल पड़ते थे ।
जैसे बहुत सारे पैसा देने के बाद भी बेकार जगह पर रहना पड़ता था ,
तो कभी बहुत कम पैसे में अच्छा जगह मिल जाता था । कभी - कभी ऐसा होता था कि रहने के लिए कोई जगह ही नहीं मिलता था ।
इन सभी समस्याओं से ही रितेश को अनुभव हुआ कि " मुझे एक ऑनलाइन रूम बूकिंग कम्यूनिटी कि शुरुआत करनी चाहिए ।
जिस से यात्रियों को अच्छी सुविधा के साथ रहने के लिए अच्छा जगह मिल सके।