आज हम आपको बता रहे आईएएस रेनू साहू के बारे में। जिनकी गिनती देश के सबसे तेज़ दिमाग वाली आईएएस ऑफिसर में किया जाता हैं।

आईएएस रानू साहू 2010 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं।

रानू साहू का जन्म छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के पांडुका में हुआ था। आपको बता दे कि रानू 2005 में ही DSP बन गई थी। 

 एक इंटरव्यू में रानू बताई कि " मुझे पुलिस की वर्दी बहुत ही पसंद थी और मैं खुद को हमेशा एक पुलिस वर्दी में देखना चाहती थी। 

इसीलिए ग्रेजुएशन करने के बाद मैंने एग्जाम दिए और फिर मुझे DSP पद के लिए चुन लिया गया।

हालंकि मेरे पिता नाराज हो गए थे क्योंकि वे मुझे पुलिस के वर्दी में नहीं देखना चाहते थे लेकिन कुछ समय बाद मान भी गए। "

DSP बनने के बाद भी रानू पुलिस के ट्रेनिंग के साथ - साथ UPSC की भी तैयारी करती रही। 

उन्होंने अपने - आप से कठोर वादा कर लिया था कि चाहे अब कुछ भी हो जाये आईएएस बनकर चैन की साँस लुंगी। 

साल 2009 में रानू ने UPSC का एग्जाम दिया और UPSC एग्जाम पास कर गई।  फिर उनका चुनाव एक आईएएस अफसर के रूप में हुआ।

आईएएस बनने के बाद रानू को होम कैडर मिला यानि छत्तीसगढ़।

जब रानू कोरबा जिला के कलेक्टर थी तब उनके काम करने के तरीकों पर सवाल उठाए गए थे।

और आईएएस रानू साहू की शिकायत CM से भी कर दी गई थी।

एक मंत्री से विवाद के चलते रानू साहू का रातो - रात कोरबा से रायगढ़ ट्रांसफर कर दिया गया।

आपको बता दे कि रानू साहू के पति का नाम IAS जयप्रकाश मौर्या हैं।  

आईएएस सृष्टि देशमुख की लव स्टोरी की शुरुआत यहाँ से हुई थी।