शेयर मार्केट के बिग बुल कहे जाने वाले वरिष्ठ निवेशक राकेश झुनझुनवाला का आज यानि की 14 अगस्त 2022 को निधन हो गया ।

62 साल के राकेश झुनझुनवाला ने रविवार को अंतिम सांस ली ।

आपको बता दे कि राकेश झुनझुनवाला पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे ।

14 अगस्त 2022 को सुबह के समय में मल्टी ऑर्गन फेलियर के कारण उनका 62 साल के उम्र में निधन हो गया।

राकेश झुनझुनवाला भारत के बहुत बड़े इन्वेस्टर, स्टॉक ट्रेडर थे।

इन्हे लोग भारत में अलग - अलग नाम से भी जानते हैं जैसे :

भारत के वारेन बफेट, शेयर मार्केट के बिग बुल, शेयर मार्केट का बादशाह जैसे बहुत सारे अलग - अलग नाम से लोग इनको जानते हैं ।

राकेश झुनझुनवाला का जन्म 5 जुलाई 1960 आंध्रप्रदेश हैदराबाद में हुआ था । जो कि अब तेलंगाना में आता हैं ।

इनके माँ का नाम उर्मिला झुनझुनवाला हैं तथा इनके पिता का नाम राधेश्यामजी झुनझुनवाला हैं ।

इनके पिता पेशे से एक इनकम टैक्स ऑफिसर थे । और इनकी माँ एक गृहणी (हाउस वाइफ़ ) ।

1985 में सीए यानि कि चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के पढ़ाई के लिए Institute of Chartered Accountants of India से सीए की पढ़ाई पूरी की ।