PM मोदी के लक्षद्वीप यात्रा से मालदीव को जलन  

प्रधानमंत्री मोदी की लक्षद्वीप यात्रा की तस्वीर इन दिनों खूब वायरल हो रही हैं । 

देश दुनिया के लोग अब लक्षद्वीप के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं।  

लक्षद्वीप की सुंदरता देख लोग वहां अब घूमने का प्लान बना रहे हैं। 

मोदी जी देशवासियों को स्पष्ट संदेश दे रहे हैं कि आपलोग छुट्टियां मनाने लक्षद्वीप आए ।  

लक्षद्वीप मालदीव से कही ज्यादा खूबसूरत हैं। इन दिनों इंटरनेट पर #boycottmaldives ट्रेंड होने लगा हैं। 

और इसका सबसे बड़ा कारण हैं मालदीव का चीन के साथ मित्रता ।  

भारत के प्रधानमंत्री और भारतीय नही चाहते कि मालदीव चीन के साथ खड़ा हो। 

मालदीव को सबक सिखाने के लिए ही मोदी जी ये सब कर रहे हैं । क्योंकि मालदीव का अर्थव्यवस्था भारत के टूरिस्ट के ऊपर ही निर्भर हैं । 

भारत के परोसी के नाते मालदीव को कई बार समझाने का कोशिश किया गया।  

लेकिन मालदीव अपने हरकतों से बाज नहीं आए । अब उसको सबक सिखाना जरूरी हो गया था और भी मोदी जी कर रहे हैं।