OYO में काम करने वाला स्टाफ कैसे बना आईएएस ऑफिसर, पूरी कहानी

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आईएएस बनने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती हैं। 

आज हम बात कर रहे दिल्ली के रहने वाले अभिनव जैन की। 

आपको बता दे कि अभिनव को चौथे प्रयास में सफलता मिली हैं। 

एग्जाम के प्रति उनका धैर्य और विज़न ने चौथे अटेम्प्ट में अच्छा काम किया।

क्योंकि अभिनव इस परीक्षा में केवल पास ही नहीं किए बल्कि टॉप 20 कैंडिडेट्स में शामिल भी हो गए। 

आपको बता दे कि अभिनव आईएएस बनने से पहले ओयो रूम्स में काम करते थे।

ओयो में काम करने के दौरान ही उनके मन में जनसेवा के लिए रुझान पैदा हुआ। 

 और यही से अभिनव ने UPSC की तैयारी करने का मन बना लिया। 

UPSC के तैयारी के लिए 2017 में अभिनव ने ओयो की नौकरी छोड़ दी और पूरी तरह से UPSC के तैयारी में जुट गए। 

UPSC परीक्षा में लगातार 3 बार असफल होने के बाद, वह उम्मीद छोड़ चुके थे। 

लेकिन माँ और पत्नी के बार-बार कहने से उन्होंने 2021 में चौथा अटेम्प्ट दिया और इस बार वह सफल हो गए।  

और भी आईएएस / आईपीएस ऑफिसर के बारे में पढ़े ।