मुकेश खन्ना हिंदी फिल्म इंड्रस्टी के सुप्रसिद्ध अभिनेता हैं

मुकेश खन्ना का जन्म 19 जुलाई 1958 में बृहस्पतिवार के दिन मुंबई में हुआ था।

इन्होंने कई सारे टीवी सीरियल और बहुत सारे हिंदी फिल्मो में भी काम किया हैं।

इन्होंने अपनी फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत  रूही फिल्म से की थी जो 1988 में रिलीज हुआ था।

Title 1

लेकिन इन्हे असली प्रसिद्धि तब मिला जब इन्होंने BR चोपड़ा द्वारा बनाया जा रहा महाभारत में इन्होंने भीष्म पितामह का किरदार को निभाया।

मुकेश खन्ना को सबसे पहले दुर्योधन का किरदार निभाने के लिए कहा गया था लेकिन इन्होंने दुर्योधन का किरदार निभाने से साफ़ साफ़ माना कर दिए थे।

मुकेश खन्ना का यूट्यूब पर एक शो भी आता हैं जिस शो का नाम हैं The Mukesh Khanna show .

मुकेश खन्ना 1980 में फिल्म इंड्रस्ट्री में प्रवेश किए। इन्होंने स्नातक की पढाई फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूइट ऑफ इंडिया से पूरा किया।

1997 से 2005 तक मुकेश खन्ना ने अपने स्वयं के प्रोडक्शन हाउस द्वारा निर्मित शक्तिमान सीरियल में नायक का भूमिका निभाया।

यह सीरियल बच्चों और बड़े बुजुर्गो के बीच में काफ़ी प्रसिद्ध हुआ।

यह शो लॉक डाउन में फिर से टेलीविज़न पर वापस आया तो इस शो को उतना ही प्यार मिला जितना इसे पहले मिला था।

ओ शक्तिमान का शिक्षा "छोटी - छोटी पर मोटी बाते" आज भी बहुत याद आता हैं। 

ओ गंगाधर के चुटकुले, गीता विश्वास का पत्रकारिता, डॉ जैकौल का पॉवर आज भी बहुत याद आता हैं। काश ओ समय वापस आ जाता।  

जब शक्तिमान टीवी पर प्रसारित होता था तब बच्चे स्कूल के खिड़की लाँघ कर शक्तिमान देखने के लिए आते थे। 

आज के समय में जिधर नज़र उठाकर देखो उधर औरतों का अर्धनग्न तस्वीर देख जाती हैं लोग कहते हैं नज़र ख़राब हैं , अरे नहीं साहब नज़र ख़राब नहीं हैं ऐसे तस्वीर दिखा - दिखा कर नज़र को ख़राब कर दिया गया हैं।

इनके बारे में और अधिक जानने के लिए नीचे दिए गए इनके नाम पर क्लिक कीजिए।