रेलवे की नौकरी नहीं आई पसंद तो 5वीं रैंक हासिल करके बन गई आईएएस

हम आज जिस आईएएस ऑफिसर के बारे में जानने जा रहे हैं उनका नाम हैं ममता यादव।

ममता ने 2021 संघ लोक सेवा आयोग UPSC ऑल इंडिया रैंक 5 हासिल की। 

 24 साल की ममता यादव अपने गांव में आईएएस अधिकारी बनने वाली पहली महिला हैं। 

ममता अपने पहले प्रयास में रैंक 556 प्राप्त की थी।

इसके बाद इनका चयन भारतीय रेलवे कार्मिक सेवा में हुआ। 

 इसके लिए इनका प्रशिक्षण भी आरंभ हो गया। लेकिन ममता रेलवे में काम नहीं करना चाहती थी। 

इसीलिए ममता फिर से UPSC के तैयारी में जुट गई एवं अपने दूसरे प्रयास में AIR 5 प्राप्त करके आईएएस बनने की सपना पूरा की।

ममता यादव गुरुग्राम के बसई गांव के निवासी हैं। इनके पिता का नाम अशोक यादव हैं जो कि एक निजी कंपनी में काम करते हैं।

तथा इनके माता का नाम सरोज यादव हैं जो की एक गृहणी(हाउसवाइफ) हैं।  

 ममता ने अपनी शिक्षा दिल्ली से पूरी की हैं और वह हिन्दू कॉलेज, दिल्ली विश्वविधालय के छात्रा भी रह चुकी हैं। 

 ममता ने अपनी शिक्षा दिल्ली से पूरी की हैं और वह हिन्दू कॉलेज, दिल्ली विश्वविधालय के छात्रा भी रह चुकी हैं। 

 एक इंटरव्यू में ममता कहती हैं कि वह 8 से 10 घंटा पढ़ाई करती थी। लेकिन इसमें कुछ न कुछ कमी थी इसीलिए वह पहली एटेम्पट में आईएएस बनने में असफल रही। 

फिर अपने लक्ष्य को पाने के लिए रोज़ाना 10 से 12 घंटा सेल्फ स्टडी करने लगी, और अंत में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल रही।  

बॉलीवुड एक्ट्रेस पहली बार में क्लियर की UPSC एग्जाम, बन गई IPS