UPSC के सपनों को अंजाम तक पहुंचाने के लिए युवा दिल्ली, पटना, प्रयागराज जैसे शहरों के महंगे - महंगे कोचिंग में दाखिला लेकर अपनी तैयारी करते हैं।

वही, कुछ ऐसे भी विधार्थी होते हैं जो बिना किसी कोचिंग के इस कठिन परीक्षा को पास कर लेते हैं। 

और इन्हीं में शामिल हैं छत्तीसगढ़ की रहने वाली श्रद्धा शुक्ला। 

जो बिना किसी कोचिंग के UPSC परीक्षा पास कर ली और आईएएस अधिकारी बन गई।

आज के समय में श्रद्धा शुक्ला UPSC की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए प्रेरणा बन गई हैं।

लोग सोचते हैं कि UPSC के लिए किसी महँगी कोचिंग में दाखिला लेना बहुत जरुरी होता हैं। इसके बिना UPSC पास करना बहुत मुश्किल होता हैं।

लेकिन श्रद्धा शुक्ला ने इस धारणा को गलत शाबित कर के दिखाया हैं।

उन्होंने महँगी कोचिंग में दाखिला लेने के बजाए घर पर रहकर UPSC की तैयारी की।

श्रद्धा शुक्ला अपने पहले प्रयास में असफल रही लेकिन इसके बाद भी उन्होंने कोचिंग में दाखिला नहीं लिया।

उन्होंने दूसरी बार फिर से परीक्षा दी लेकिन इस बार भी वह असफल रही। बार - बार असफल होने के बाद भी वह किसी कोचिंग में दाखिला नहीं ली।

तीसरी बार श्रद्धा शुक्ला पूरी तैयारी के साथ परीक्षा दी और वह आईएएस बनने में सफल रही। 

श्रद्धा 2021 में तीसरी प्रयास में 45वीं रैंक हासिल करके आईएएस ऑफिसर बन गई। 

इन आईएएस / आईपीएस ऑफिसर के बारे में भी पढ़िए ।