Yellow Star
Yellow Star

कुलदीप बिश्नोई के चुभते सवालों के बाद कहीं कांग्रेस में बढ़ न जाए झगड़ा

knowledge folk

Yellow Star
Yellow Star

राज्यसभा चुनाव में शुक्रवार का दिन कांग्रेस के लिए राहत व खुशी भरा रहा लेकिन 24 घंटे के भीतर ही इस खुशी पर ग्रहण लग गया। राजस्थान के आए नतीजों के बाद जहां पार्टी में शुक्रवार खुशी का माहौल था वहीं शनिवार सुबह हरियाणा के नतीजों के बाद नजारा बिल्कुल बदल गया।

Yellow Star
Yellow Star

 हरियाणा से भाजपा के कृष्ण लाल पंवार और निर्दलीय कार्तिकेय शर्मा राज्यसभा सदस्य निर्वाचित हुए। हरियाणा में अजय माकन की हार से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सियासी साख को झटका लगा है क्योंकि माकन की जीत का रास्ता तैयार करने का सबसे अधिक दारोमदार हुड्डा के कंधों पर ही था।

कांग्रेस ने हार के बाद क्रॉस वोटिंग करने को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया। इस फैसले के बाद कुलदीप विश्नोई ने कहा कि कांग्रेस में कुछ नेताओं के लिए नियम हैं और कुछ के लिए अपवाद। नियमों को चुनिंदा ढंग से लागू किया जाता है।

Yellow Star
Yellow Star

 हरियाणा में हार अजय माकन की भले हुई है लेकिन ऐसा लगता है कि आने वाले वक्त में राज्य में पार्टी के भीतर कलह और बढ़ सकता है। जिसका असर सिर्फ राज्य तक ही नहीं होगा।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा राज्य में कांग्रेस के सबसे ताकतवर नेताओं में गिने जाते हैं और पूरी ताकत लगाने के बावजूद माकन को जीत नहीं मिल सकी। हरियाणा में 90 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 31 सदस्य हैं जो एक सीट के लिए उसके उम्मीदवार को जिताने के लिए आवश्यक है लेकिन क्रॉस-वोटिंग के चलते कांग्रेस की उम्मीदों पर पानी फिर गया।

Yellow Star

क्रॉस वोटिंग करने को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई को शनिवार को कार्य समिति के विशेष आमंत्रित सदस्य समेत पार्टी के सभी पदों से हटा दिया। पार्टी की इस कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए बिश्नोई ने कहा कि 2016 और अन्य कई मौकों पर अगर पार्टी इतना त्वरित कदम उठाती, तो उसकी आज यह हालत नहीं होती।

कार्रवाई के बाद कुलदीप बिश्नोई ने कहा कांग्रेस में कुछ नेताओं के लिए नियम हैं और कुछ के लिए अपवाद हैं। नियमों को चुनिंदा ढंग से लागू किया जाता है। अतीत में अनुशासनहीनता को बार-बार नजरअंदाज किया गया। मेरे मामले में, मैंने अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनी और नैतिकता के आधार पर कदम उठाया। 

Yellow Star
Yellow Star

बिश्नोई ने हरियाणा के 2016 के उस राज्यसभा चुनाव की ओर से इशारा किया, जिसमें निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा ने जीत दर्ज की थी, क्योंकि कांग्रेस के कई विधायकों ने गलत पेन से वोट किया था। हरियाणा से राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन की हार के बाद बिश्नोई ने ट्वीट किया था, फन कुचलने का हुनर आता है मुझे, सांप के खौफ से जंगल नहीं छोड़ा करते।