किस्मत से ही मिलेगा ये पॉँच चीज़ चाहे कुछ भी क्यों न कर लो ।

आचार्या चाणक्य ने चाणक्य नीति में कई ऐसी बाते बताई हैं जिसे अपनाकर व्यक्ति अपने जीवन को बादल सकता हैं ।

आज हम कुछ ऐसी चीजों के बारे में जानेंगे जिसे आचार्या कहते हैं कि वह सिर्फ किस्मत से ही मिलता हैं।

आचार्या चाणक्य कहते हैं कुछ चीजे ऐसी होती हैं जो इंसान को केवल उसके किस्मत से ही मिलता हैं । 

आचार्या चाणक्य के अनुसार व्यक्ति जब अपने माँ के गर्भ में होता हैं तभी ये पाँच चीजे उसके किस्मत में लिख दी जाती हैं ।

1. आचार्या के अनुसार इंसान की उम्र उसके भाग्य में पहले ही लिख दी जाती हैं । 

2. आचार्या के अनुसार व्यक्ति जो कर्म करता हैं, वह पहले से ही उसके किस्मत में तय होता हैं । 

3. इंसान के पास जितनी भी धन - संपति, वैभव होता हैं , वह भी उसके भाग्य में पहले से ही तय होता हैं ।

4. व्यक्ति के जन्म लेने से पहले ही उसका मृत्यु तय हो जाता हैं।    

पढ़े भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज की जीवनी