किसी मॉडल से कम नहीं हैं यह लेडी IFS ऑफिसर,दो बार क्रैक कर चुकी हैं UPSC
आज हम आपको बताने वाले हैं आईएएस ऑफिसर आरुषि के सफलता के बारे में। जो UPSC के छात्रों के लिए प्रेरणा का काम करेगा।
आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की रहने वाली आरुषि मिश्रा का जन्म 31 जनवरी 1991 को हुआ था।
आरुषि की माता पेशे से एक शिक्षिका हैं और उनके पिता पेशे से एक वकील से हैं।
आरुषि के छोटे भाई अर्णव मिश्रा डिप्टी कलेक्टर हैं।
वही आरुषि के पति आईएएस चर्चित गौरा आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष हैं।
आरुषि कहती हैं कि UPSC टॉपर्स द्वारा उपयोग की जाने वाली टेक्निक का अध्ययन करके अपना स्टडी का टाइम टेबल बनाया।
बहुत सारे वेबसाइट और यूट्यूब वीडियो के मदद से अपना नोट्स बनाया।
सबसे पहले आरुषि 2018 में UPSC का एग्जाम दी और 229वीं रैंक हासिल की
इसके बाद वह IFS ऑफ़िसर बन गई। इसके बाद उन्हें IRS का पद प्राप्त हुआ।
फिर इसके बाद आरुषि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास की और 16वीं रैंक हासिल की थी।
जिसके बाद उनकी नियुक्ति DSP के पद पर हुआ। वर्तमान में वह आईएफ़एस ऑफिसर हैं ।
पढ़े राघव चड्डा की जीवनी।
Learn more