बुरे चरित्र वाले, बिना किसी कारण के दूसरों को हानि पहुंचाने वाले और अशुद्ध स्थान पर रहने वाले व्यक्ति के साथ जो मित्रता करता हैं,
जो मित्र आपके सामने बड़ी - बड़ी बाते करता हो, चिकनी चुपड़ी बाते करता हो और आपके पीठ पीछे कार्य को ख़राब कर देता हो,
ऐसे व्यक्ति को मित्र नहीं कहाँ जा सकता हैं जिस पर विश्वास नहीं किया जा सके। और ऐसी पत्नी व्यर्थ हैं जिस से किसी प्रकार का सुख प्राप्त न हो।