किशोर कुमार ने चार शादियाँ की थी एक पत्नी तो बहुत बड़ी अभिनेत्री थी ।

किशोर कुमार ने 4 विवाह किए थे । पहली पत्नी का नाम रूपा गुहा ठाकुरता उर्फ रुमा घोष था।

ये पेशे से एक अभिनेत्री और बंगाली गायक थी । यह विवाह मात्र 8 साल तक चला यानि कि 1950 से 1958 तक फिर तालक हो गया ।

किशोर दा ने दूसरा विवाह अभिनेत्री मधुबाला से किया था । जब किशोर दा मधुबाल के सामने विवाह का प्रस्ताव रखा तब मधुबाल बीमार थी ।

और इलाज के लिए लंदन जाने की तैयारी कर रही थी । मधुबाला के दिल में छेद था, इसके इलाज के लिए लंदन जाने की तैयारी कर रही थी ।

मधुबाला से शादी करने के लिए किशोर दा मुस्लिम बन गए यानि कि इस्लाम धर्म स्वीकार कर लिया । और अपना नाम बदलकर करीम  अब्दुल कर दिया ।

रूपा गुहा ठाकुरता और मधुबाला के बाद किशोर कुमार ने तीसरी शादी साल 1976 में अभिनेत्री योगिता बाली से की थी ।

लेकिन घोर अफसोस कि यह शादी 2 साल से अधिक समय तक नहीं टिक सकी और टूट गई ।

रूपा गुहा ठाकुरता, मधुबाला, योगीता बाली के बाद किशोर कुमार ने अपनी चौथी शादी अपने से 21 साल छोटी एक विधवा औरत लीना चंद्रावरकर से की थी ।

लीना पेशे से एक अभिनेत्री थी । किशोर कुमार और लीना चंद्रावरकर की पहली मुलाक़ात फिल्म के सेट पर हुई थी ।

किशोर कुमार ने फिल्म के सेट पर ही लीना चंद्रावरकर को प्रपोज किया और लीना भी शादी के राजी हो गई ।