इस समय देश के कुछ हिस्सो में (पंजाब, दिल्ली और हरियाणा) किसान आंदोलन कर रहे हैं । 

इस आंदोलन में किसानों की मांग यह हैं कि MSP को एक लीगल स्टेटस दिया जाए । 

एमएसपी का पूरा नाम हैं मिनिमम सपोर्ट प्राइस (न्यूनतम समर्थन मूल्य) ।  

तो चलिए अब आसान शब्दों में जानते हैं कि आखिर एमएसपी क्या होता हैं? 

आपको बता दे कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) किसानों को दी जाने वाली एक तरह की गारंटी होती हैं । 

इसमें यह तय किया जाता हैं कि किसानों की फसल बाज़ार में किस मूल्य (दाम) पर बिकेगी । 

आपके जानकारी के लिए यह बता दे कि फ़सल के बुआई के दौरान ही फसलों की कीमत तय कर दिया जाता हैं 

और तय किए गए कीमत से कम में फ़सल बाज़ारो में नहीं बिक सकती । 

एमएसपी के अंतर्गत सरकार किसानों को गारंटी दे या ना दे यह कही कानून में लिखा नहीं हैं 

यह पूरी तरह सरकार की मर्जी हैं सरकार चाहे तो गारंटी दे दे और न चाहे तो न दे । 

लेकिन किसान हर कीमत पर लीगल स्टेटस (गारंटी) लेना चाहते हैं । 

क्या सचमुच एलियंस होते हैं?