ख़ुशी से झूम उठी आईएएस टीना डाबी, ट्विटर पर बताई वजह

राजस्थान के स्वर्ण नगरी कही जाने वाली जिला जैसलमेर नीति आयोग की जिलों रैंकिंग में देशभर में दूसरे नंबर पर रहा।

जैसलमेर के जिला कलेक्टर आईएएस टीना डाबी ने खुद ट्वीट करके बताया हैं।

आपको बता दे कि स्वर्ण नगरी जैसलमेर को नीति आयोग के शीर्ष 5 आकांक्षी जिलों की सूची में रखा गया हैं।

वही एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट के लिस्ट में जैसलमेर जिले को दूसरा स्थान मिला।

इस ख़ुशी के मौके पर आईएएस टीना डाबी ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहाँ कि

नीति आयोग के रैंकिंग में जैसलमेर ऑल इंडिया रैंक में दूसरे स्थान पर हैं। 

 यह जिले के लिए और यहाँ के लोगों के लिए गर्व की बात हैं। 

साल 2022 के नवंबर महीने में प्रदर्शन के हिसाब से निति आयोग ने पांच जिलों की लिस्ट जारी की हैं। 

 जिसमे पहले स्थान पर झारखण्ड के लोहरदरगा हैं दूसरे स्थान पर राजस्थान का जैसलमेर जिला हैं,

 तीसरे स्थान पर झारखण्ड का हजारीबाग हैं चौथे स्थान पर हरियाणा का मेवात हैं

 वही पाँचवे स्थान पर झारखण्ड का बोकारो जिला हैं।  

इन आईएएस / आईपीएस ऑफिसर के बारे में पढ़े ,