केवल 23 वर्ष के उम्र में आईएएस ऑफिसर बनने का सपना किया पूरा

आज हम आपको एक ऐसे आईएएस ऑफिसर के सफलता के कहानी बताने जा रहे हैं जो ख़ूबसूरती में भी किसी से कम नहीं हैं। 

स्मिता मात्र 23 साल के उम्र में आईएएस ऑफिसर बन गई थी। 

बता दे आईएएस स्मिता सभरवाल 2000 बैच के आईएएस हैं। 

स्मिता सभरवाल का जन्म 19 जून 1977 को दार्जिलिंग पश्चिम बंगला में हुआ था।

इनके पिता का नाम कर्नल प्रणब दास हैं।

 इनके पति का नाम डॉक्टर IPS अकुन सबरवाल हैं

इनके दो बच्चे भी हैं जिसका नाम नानक और भुविश हैं।

स्मिता ने मात्र 23 साल के उम्र में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास की। और इनको देश भर में चौथा स्थान मिला।

पढ़े स्मिता सभरवाल की सफलता की कहानी।