हर साल लाखों छात्र UPSC परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं और इस परीक्षा में कुछ ही छात्र सफल हो पाते हैं।

आज हम एक ऐसे आईपीएस अफसर के बारे में जानने वाले हैं जिनका 10वीं में कम नंबर आपने के कारण स्कूल से निकाल दिया गया था।

लेकिन फिर भी ओ आईपीएस अफसर बनकर सबको अचंभित कर दिया। उस आईपीएस अफसर का नाम हैं आकाश कुलहरि। 

अकाशा ने एक इंटरव्यू में कहाँ था कि "10वीं में कम रिजल्ट आने के बाद मुझे स्कूल से निकाल दिया गया था

लेकिन फिर भी मैंने आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत के बदौलत यहाँ तक पंहुचा।

 आकाश आगे कहते हैं कि मेरे अंदर हार न मानने का स्वाभाव था, शायद मैं इसी वजह से यहाँ तक पहुंच सका।

आकाश ने JNU में पढ़ाई के दौरान ही UPSC की तैयारी शुरू कर दी थी। एक समय था जब आकाश को क्लास से बाहर कर दिया गया। 

वही, आकाश पहली ही प्रयास में UPSC परीक्षा पास कर ली। उन्हें 2006 में UPSC में सफलता मिली।

आकाश राजस्थान के बीकानेर जिले के रहने वाले हैं। इन्होने बीकानेर शहर के सीबीएसई बोर्ड से पढ़ाई की  

10वीं कक्षा में 57 प्रतिशत मार्क्स के साथ पास किया। कम मार्क्स आने के कारण इन्हे स्कूल से निकाल दिया था। 

आज के समय में ये आईपीएस ऑफिसर हैं। इसीलिए कहाँ जाता हैं मार्क्स (अंक) देखकर किसी को जज नहीं करना चाहिए।   

बेटी IAS बन सके इसीलिए माँ ने छोड़ी जॉब, घर में टीवी भी नहीं चलता था।