काम के वक्त सोते दिखे ये 7 लोग तो तुरंत जगाए वरना हो जायेगा अनर्थ।

आचार्य चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में कहाँ हैं कि 7 ऐसे लोग जो सोते दिखे तो तुरंत उन्हें जगा देना चाहिए।

आचार्य कहते हैं कि विधार्थी जीवन दुःख को तपाने का समय होता हैं। 

1. छात्र

जिस प्रकार सोना आग में तपकर कुंदन (शुद्ध) बनता हैं। ठीक उसी प्रकार विधार्थी जितना मेहनत करेगा, 

उसकी आगे की जिंदगी उतनी ही सफलता से भरी होगी। इसीलिए विधार्थी सोते दिखे तो तुरंत जगा दे।

2. घर का नौकर

आचार्य कहते हैं कि यदि घर का नौकर काम के वक्त सोते दिखे तो उसे तुरंत जगा देना चाहिए। 

3. चौकीदार

अगर चौकीदार अपने काम के वक्त सोता दिखे तो उसे तुरंत जगा दे। यदि चौकीदार सो जायेगा तो आपकी सुरक्षा खतरे में पड़ सकती हैं।

पथिक या राहगीर यदि रास्ते में सोते दिखे तो उसे तुरंत जगा दे। 

4. पथिक

5. किसी भी व्यक्ति को भूखा न सोने दे।

6. यदि कोई व्यक्ति डर कर सो रहा हैं तो सबसे पहले उसे उठाए और अभय का एहसास दिलाए।

7. भंडारी सोते दिखे तो तुरंत उसे जगा दे। भंडारी को काम के वक्त सोने नहीं देना चाहिए।

पढ़े सम्पूर्ण चाणक्य नीति