देश हर कोई 5G नेटवर्क का बेसब्री से इंतजार कर रहा हैं। 

5G के आ जाने से स्लो इंटरनेट की झंझट ही हमेशा के ख़त्म हो जाएगी।

आपको बता दे कि पहले 5G, 15 अगस्त को लॉंच  होने वाला था। 

लेकिन किसी कारणवस आज़ादी के शुभावसर पर लॉन्च न हो सका।

अब जिओ 5G लॉन्च का, दूसरा डेट घोषित कर दिया हैं। तो चलिए जान लेते हैं। 

आपको जानकर बहुत ख़ुशी होगी कि जिओ 5G इस साल दिवाली पर लॉन्च हो रही हैं। 

 यानि कि 24 अक्टूबर को जिओ 5G भारत के 4 बड़े शहरों में लॉन्च हो रही हैं। 

उन 4 शहरों का नाम हैं दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई।

और 2023 दिसंबर तक पुरे देश में जिओ 5G लॉन्च हो जायेगा।

इसकी घोषणा खुद मुकेश अंबानी ने की हैं। 

 दिल थाम कर रखिए क्योंकि 5G नेटवर्क आपके सोच से भी अधिक तेज़ होने वाला हैं। 

सावधान! टेलीग्राम इस्तेमाल करने पर हो सकती हैं जेल