आज हम जानने वाले HAS (Himachal Administrative Service Officer) ओशिन शर्मा के बारे में।

ओशिन शर्मा देखने में किसी मॉडल या एक्ट्रेस से कम नहीं लगती हैं। इनका लुक फ़िल्म इंड्रस्ट्री के एक्ट्रेस जैसा गलैमरस हैं।

यही कारण हैं कि कई फिल्मों में काम करने के ऑफर भी मिला। 

लेकिन यह काम परिवार वालों को पसंद न होने के कारण फिल्मों में काम करने से मना कर दिया। और कड़ी मेहनत करके अधिकारी बन गई।

ओशिन शर्मा हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले की रहने वाली हैं। 

इनके पिता का नाम भुवनेश शर्मा हैं जो कि एक अर्थ राजस्व प्रभारी हैं और इनकी माँ कांगड़ा के सेटेलमेंट ऑफिसर के PA हैं।

एक इंटरव्यू में ओशिन शर्मा ने बताया की वह डॉक्टर बनना चाहती थी। जब ओशिन कॉलेज में थी पॉलिटिक्स की तरफ उनका झुकाव था। 

छात्र राजनीती में काफी सक्रीय रहा करती थी। इसीलिए इनके फॅमिली सिविल सर्विस में कैरियर बनाने की सलाह दी।

सिविल सर्विस में कई बार असफल होने के बाद 2019 में उन्हें सफलता मिली लेकिन उनका सेलेक्शन एक BDO के रूप हुआ।

 BDO बनने के बाद भी तैयारी करती रही और अपने अगले  प्रयास में उन्होंने हिमाचल प्रशासनिक सेवा 10वीं रैंक प्राप्त करके परीक्षा पास कर ली।

ओशिन शर्मा का पोस्टिंग हिमाचल प्रदेश के नाग्गर कल्लू में हैं। 

ये हैं देश के सबसे खूबसूरत आईपीएस ऑफिसर