इस आईपीएस ऑफिसर ने ख़त्म कर दी मुख़्तार अंसारी की सल्तनत
आज हम बात कर रहे हैं 2013 बैच के तेज तर्रार आईपीएस
ऑफिसर
अनुराग आर्य की।
आईपीएस अनुराग आर्य पहली बार माफिया मुख़्तार अंसारी के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाकर चर्चा में आये थे।
आपको बता दे कि मुख़्तार अंसारी के सल्तनत पर पहली कील आईपीएस अनुराग आर्य ने ही ठोकी की थी।
आज हम अनुराग आर्य की फैमिली बैकग्राउंड और उनकी पढ़ाई लिखाई के बारे में जानेंगे।
बता दे कि आईपीएस अनुराग आर्य कभी प्रशासनिक सेवा में आना ही नहीं चाहते थे।
वह एमएससी करके कुछ और करना चाहते थे। लेकिन किसी ज़माने में अंग्रेजी से डरने वाले अनुराग एमएससी के दो सबजेक्ट में फेल हो गए।
फेल होने के बाद उन्हें तगड़ा झटका लगा और सोचा की अब कुछ और करना चाहिए।
आईपीएस अनुराग उत्तर प्रदेश के बागपत जिले जिले के एक छोटे से गाँव छपरौली के रहने वाले हैं।
इनके माता का नाम डॉ पूनम आर्य हैं तथा इनके पिता भी पेशे से एक डॉक्टर ही हैं। इनके पत्नी का नाम वनीका सिंह हैं जो कि एक PCS अधिकारी हैं।
अनुराग आर्य साल 2013 में UPSC की परीक्षा दी। इसके बाद उनकी सलेक्शन RBI में मैनेजर के पद पर हो गया।
फिर उन्होंने RBI की नौकरी भी ज्वाइन कर ली। इसी प्रयास में उनकी UPSC की रिजल्ट भी आ गया और उन्हें 163वीं रैंक प्राप्त हुआ।
जिसके बाद अनुराग बैंक की जॉब छोड़ दी और आईपीएस अधिकारी बन गए।
पढ़े आईपीएस ऑफिसर मनु महाराज के बारे में जिनके नाम से थर - थर कांपते हैं अपराधी
Learn more