करौली में एसपी रहते हुये कुख्यात डकैतों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाया था । इस ऑपरेशन में उन्हे कामयाबी भी मिली ।
झुंझुनू में एक साल तक काम करने के बाद फिर से इनकी तबादला हुई और इन्हे उदयपुर का एसपी बनाया गया ।
रिहाई के दो साल बाद 2016 में SOG के IG बनाए गए । उनके नेतृत्व में चुरू के मालासर गाँव में आनंदपाल सिंह का एनकाउंटर हुआ ।