ये फिटनेस के मामले में बॉलीवुड एक्टर से भी आगे हैं। इनके फिटनेस का हरकोई दीवाना हैं।
सचिन अतुलकर एक आईपीएस अफसर हैं। सचिन 2007 बैच के पासआउट हैं। ये मात्र 22 साल के उम्र में ही आईपीएस ऑफिसर बन गए थे।
आईपीएस सचिन का जन्म 8 अगस्त 1984 को भोपाल में हुआ था।
सचिन बचपन से ही स्कूल के पढाई के साथ - साथ स्पोर्ट्स में भी बहुत अच्छे थे। खेल विशेष रुचि के चलते 1999 में क्रिकेट राष्ट्रीय स्तर पर खेला।
यही वजह रही कि वर्ष 2010 में हॉर्स राइडिंग के राष्ट्रीय स्तर पर शो जंपिंग में अतुल को गोल्डमेडल से सम्मान किया गया।
सचिन अतुलकर 2007 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं। साल 2006 में सचिन ने सिविल सर्विस में 258 रैंक लगाकर सफलता हासिल की थी।