IPS ट्रेनिंग के दौरान UPSC एग्जाम के लिए ली छुट्टी और बन गया IAS

आज हम जानने वाले आईएएस कार्तिक जिवानी के बारे में। 

 कार्तिक जिवानी UPSC एक्जाम 2020 में ऑल इंडिया रैंक 8 प्राप्त की थी। 

उसके बाद वह गुजरात राज्य के सबसे अधिक रैंक प्राप्त करने वाले व्यक्ति बन गए। 

कार्तिक जिवानी ने तीन बार UPSC का एग्जाम दिया और तीनों बार सफल रहे। 

पहली बार उन्होंने 94वें रैंक प्राप्त की, दूसरी बार उन्होंने 84वीं रैंक प्रात की और तीसरी बार उन्होंने 8वीं रैंक प्राप्त करके आईएएस अफसर बन गए।  

 कार्तिक का कहना हैं की आईएएस बनने के लिए मेहनत के साथ - साथ स्मार्टनेस का होना बहुत जरुरी हैं। 

 सबकुछ पढ़ने के बजाए क्या नहीं पढ़ना चाहिए यह जानना जरुरी हैं।

कार्तिक का मानना हैं कि पढ़ाई कि पढ़ाई में अनुसाशन आपका पहला लक्ष्य होना चाहिए। रोजाना 8 से 10 घंटे पढ़ने की आदत बन जाएगी। 

आपको बात दे कि कम रैंक आने के कारन उन्हें आईपीएस ऑफिसर के लिए चुना गया था। 

लेकिन आईपीएस के ट्रेंनिग के दौरान 15 दिन का छुट्टी लेकर UPSC का एग्जाम दिए और 8वीं रैंक प्राप्त करके आईएएस ऑफिसर बन गए। 

इन आईएएस / आईपीएस ऑफिसर के जीवनी भी पढ़िए ।