30 बार फेल होने के बाद भी कैसे बना आईपीएस ऑफिसर।

ये कहानी हैं एक आईपीएस ऑफिसर की जिनका नाम आदित्य कुमार हैं।

आदित्य को पाँच साल में एआईईईई (AIEEE), राज्य प्रशासनिक सेवा, बैंकिंग और केंद्रीय विद्यालय संगठन सहित 30 प्रतियोगी परीक्षाएं देनी थी। 

एक इंटरव्यू में आदित्य ने बताया कि UPSC एग्जाम पास करने से पहले वह 30 परीक्षाओं में फेल हो गए थे।

लेकिन वे कभी भी निराश नहीं हुए और न कभी हार मानी।

उन्होंने कड़ी से कड़ी मेहनत की, आखिरकार चौथे प्रयास में UPSC एग्जाम में सफलता प्राप्त कर ही लिए।

आदित्य ने पुरे देश भर में 2018 में 630वीं रैंक हासिल की थी। 

इंटरव्यू के दौरन आदित्य ने अपने बारे में बहुत कुछ बताया जैसे उन्होंने कहाँ कि ओ UPSC के तैयारी के लिए लगातार 18 से 20 घंटा पढ़ाई करते थे। 

इस बात में कितना सच्चाई हैं ओ आईपीएस आदित्य ही जाने। 

 उन्होंने यह भी कहाँ कि इतनी मेहनत से तैयारी करने के बाद भी मैं बार - बार फेल हो जा रहा था।

जिसके चलते मेरा कई बार मन कि तैयारी ही छोड़ दूँ। 

लेकिन मैंने तैयारी नहीं छोड़ा और अंत में सफलता प्राप्त की।