चाणक्य नीति: इन लोगों के पास नहीं रुकता धन, पैसों की हो जाती हैं भरी किल्लत।

आचार्य चाणक्य अपने नीति शास्त्र में कई ऐसे लोगों के बारे में भी चर्चा किया हैं जिनके पास पैसा नहीं टिकता। 

 आचार्य कहते हैं ऐसे लोगों के पास धन न रुकने के कुछ कारण हैं। आज हम उसी कारण जानने वाले हैं। 

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि गलत तरीक़े से कमाया गया धन एक समय पर गले का फ़ांस बन जाता हैं। 

1. गलत तरीके से कमाया हुआ धन।

आचार्य आगे कहते हैं कि हमारे शास्त्रों में लिखा हैं कि गलत तरीके से कमाया हुआ धन अधिक समय तक नहीं टिकता हैं।

इस तरह का धन कुछ समय का ख़ुशी जरूर दे सकता हैं लेकिन इस तरह के धन का  हाथों से जाना सुनिश्चित हैं।

गलत तरीक़े से कमाया हुआ धन घोर दुःख का कारण बनता हैं।

आचार्य कहते हैं कि किसी को धोखा देकर कमाया हुआ धन भी घोर दुःख का कारण बनता हैं।

धोखे से कमाया हुआ धन।

 किसी धोखा देकर कमाया हुआ धन को नष्ट होने में ज्यादा समय नहीं लगता हैं।  

पढ़े सम्पूर्ण चाणक्य नीति ।