टीना डाबी इंटरनेट पर ऐसे छाई रहती हैं जैसे One-sided love करने वाले लड़के के दिल उस लड़की का नाम। 

अगर आप भी जानना चाहते हो कि टीना डाबी को प्रदीप गावंडे ने कैसे प्रपोज किया था तो इसे अंत तक पढते रहिए। 

यह बात तब कि हैं जब दोनों हेल्थ डिपार्टमेंट में एक साथ ही काम किया करते थे ।

एक साथ काम करते करते दोनों बहुत अच्छे दोस्त बन गए। 

और यह दोस्ती कब प्यार में बदल गया दोनों को पता भी नहीं चला। 

फिर सही समय पर आईएएस प्रदीप गावंडे ने आईएएस टीना डाबी को प्रपोज़ कर दिया। 

अब दोनों एक दूसरे के काफी करीब आ चुके थे।

दोनों ने एक दूसरे के परिवार से बात की और फिर शादी कर ली।

आईएएस टीना डाबी आईएएस प्रदीप गावंडे के संग 20 अप्रैल 2022 को दूसरी बार विवाह के बंधन में बंध गई ।

आपको बता दे कि आईएएस टीना डाबी आईएएस प्रदीप गावंडे से 13 साल छोटी हैं । 

अभी प्रदीप गावंडे की उम्र 43 वर्ष हैं वही आईएएस टीना डाबी की उम्र मात्र 30 वर्ष हैं । 

इतनी बड़ी उम्र गैप होने के बाद भी दोनों ने खुशी–खुशी विवाह रचाई ।

पढ़े आईएएस प्रदीप गावंडे की जीवनी और सफलता की कहानी