आज हम आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख और नागार्जुन बी गौंडा के प्रेम कहानी के बारे में जानने वाले हैं। 

जैसा कि आप को भी पता हैं कि दुनिया के सबसे मुश्किल परीक्षा यूपीएससी हैं। 

और जो इस परीक्षा को पास करके  आईएएस बनते हैं उन सभी उम्मीदवारों को, 

उतराखंड के मसूरी में स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) में ट्रेनिंग दी जाती हैं । 

इस दौरान कई अफसरों से दोस्ती होती हैं, जो आगे चलकर प्यार में बदल जाती हैं ।

2019 बैच के आईएएस अधिकारी सृष्टि देशमुख और नागार्जुन बी गौंडा की प्रेम कहानी की शुरुआत भी LBSNAA से ही हुआ था ।

पहले इनकी दोस्ती प्यार में बदली और फिर 20 अगस्त 2021 को इनकी प्रेम कहानी शादी में बदल गई ।

यह बात तो साबित हुआ कि लड़को को अपने महिला मित्र (फीमले फ्रेंड) से ही प्यार होता हैं । 

IAS नागार्जुन बी गौंडा कर्नाटक के एक गाँव के रहने वाले हैं। 

नागार्जुन साल 2016 में एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त की और डॉक्टर बनने के जगह यूपीएससी के तैयारी में लग गए । 

फिर उन्होने यूपीएससी एक्जाम दिया और 418वीं रैंक प्राप्त करके आईएएस ऑफिसर बन गए । 

पढ़े आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख की जीवनी।