knowledge folk
आज मैं जिस आईएएस ऑफिसर के बारे में लिख रहा हूँ उनकी सफ़लता की कहानी काफी संघर्ष भरी हैं। जो आईएएस बनने का सपना देख रहे उसके लिए पढाई कर रहे हैं उन लोगों के लिए श्रीनाथ प्रेरणा के स्रोत हैं।
UPSC को मन में रख कर श्रीनाथ ने केरल पब्लिक सर्विस कमीशन की तैयारी शुरू कर दी। रेलवे स्टेशन के फ्री WIFI से उन्हें काफी मदद मिली। वे अपने फ़ोन में ही लेक्चर डाउनलोड करते और काम करते वक्त ईरफ़ोन लगा कर सुना करते थे।
जैसा कि आप सभी जानते हैं UPSC एग्जाम को क्लियर करने के लिए केवल मानसिक रूप से मजबूत होना प्रयाप्त नहीं हैं इसके लिए आर्थिक रूप से मजबूत होना भी अत्यंत आवश्यक हैं।
कुली का काम करके दो वक्त के रोटी का पैसा तो कमा लेते थे। लेकिन ये इतना भी नहीं कमा पाते थे जिस से ये नोट्स, किताब खरीद सके। यहाँ तक कि इनके पास अपना घर तक नहीं था।
इतना अधिक लाचारी इतनी गरीबी के वावजूद भी आईएएस बनने के सपने को नहीं छोड़ा। ऐसे लोग काफी स्पेशल होते हैं।
ऐसे लोगों के रस्ते में चाहे कितना भी बड़ा बाधा क्यों न आ जाये ऐसे लोग तनिक भी विचलित नहीं होते और अंत में अपने लक्ष्य को प्राप्त करके ही मानते हैं। हर साल लाखों बच्चे UPSC के तैयारी के लिए लाखों रुपए खर्च कर देते हैं। लेकिन श्रीनाथ के पास एक छोटा सा स्मार्टफ़ोन था जिसे रेलवे के फ्री wifi से कनेक्ट करके पढाई किया करते थे।