मात्र 22 साल के उम्र में बना आईएएस ऑफिसर

आगरा के रहने वाले सक्षम गोयल ने 2021 upsc परीक्षा में 21वीं रैंक हासिल की हैं।

जैसे ही upsc का रिजल्ट आया तो सक्षम और इनके परिवार वालो की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा।

मात्र 22 साल की उम्र में सक्षम ने ये मुकाम हासिल की हैं।

जब सक्षम ने UPSC परीक्षा पास की तो लोग इन्हें बधाइयाँ देने इनके घर पर पहुंचने लगे।

सक्षम के पिता का नाम अमित गोयल हैं तथा ये लोग आगरा के सिकंदरा आवास विकास कॉलोनी के रहने वाले हैं।

सक्षम ने आगरा के सेंट कॉनरेड एंटर कॉलेज से दसवीं की पढ़ाई की।

इसके बाद सक्षम दिल्ली के वसंत कुंज स्थित डीपीएस से 12वीं की पढ़ाई की।

शुरुआती दिनों में सक्षम ने सिविल सेवा के तैयारी के लिए कुछ कोचिंग सहायता ली।

लेकिन सक्षम को कोचिंग रास नहीं आया और कोचिंग छोड़ दी एवं सेल्फ स्टडी पर ध्यान देने लग गए।

सक्षम ने पहले प्रयास में ही UPSC परीक्षा को क्रैक कर दिया और पुरे देश भर में 21वीं रैंक हासिल किया।