डॉ रणजीत कुमार सिंह 2008 बैच के IAS अफसर हैं। इनका जन्म 7 फ़रवरी 1980 को बिहार के वैशाली जिले में हुआ था।
इन्होंने अपनी शिक्षा अपने गावँ से ही पूरी की, और स्नातक की डिग्री पटना विशवविधालय से प्राप्त की। इन्होंने पीएचडी की डिग्री भी पटना विश्वविधालय से ही प्राप्त की।
रणजीत कुमार सिंह ने 2008 में UPSC सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण किया। ये मुख्य रूप से गुजरात कैडर के अधिकारी हैं।
अभी ये बिहार राज्य के सीतामढ़ी जिले में कार्यरत हैं। गुजरात में रहते हुए रणजीत कुमार सिंह ने नर्मदा जिले को गुजरात का पहला खुले में शौच मुक्त(Open Defecation Free) जिला बना दिया।
ये अपना नाम लिम्बा बुक में भी दर्ज करावा चुके हैं। इसीलिए इन्हे गुजरात रत्न से भी सम्मानित किया जा चूका हैं।
ठीक इसी प्रकार रणजीत कुमार सिंह ने अपने रिकॉर्ड को दोहराते हुए सीतामढ़ी को बिहार का पहला खुले में शौच मुक्त (ODP (Open Defecation Free)) जिला घोषित करावा दिया। चारों तरफ़ इनके काम करने के स्टाइल को सराहा जा रहा हैं।
रणजीत जब गुजरात के नर्मदा जिले में कार्यरत थे , तो इन्होंने नर्मदा जिले को गुजरात का पहला खुले में शौच मुक्त (Open Defecation Free) जिला बना दिया।
बिहार का पहला खुले में शौच मुक्त (Open Defecation Free)जिला सीतामढ़ी को बना दिया। इसी सेवा के चलते इन्हें कई सारे पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।
इनके पत्नी का नाम मिशा सिंह हैं।
इनके बारे में और जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए