आईएएस बनने की सपना देखने वाले अधिकतर छात्र यह सोचते हैं कि घर में पढ़ाई करने से उनका सपना पूरा नहीं हो सकता हैं।
उनका यह सोचना गलत नहीं हैं लेकिन पूरा सही भी नहीं हैं क्योंकि ऐसे छात्रों को अपने सेल्फ स्टडी पर भरोषा नहीं होता हैं।
ऐसे बहुत सारे आईएएस, आईपीएस ऑफिसर हैं जिन्होंने बिना किसी कोचिंग के UPSC को क्रैक किया।
जैसे आईएएस सलोनी वर्मा, आईपीएस अम्बिका, आईएएस तपस्या परिहार, आईएएस सर्जना यादव ये वे नाम जिन्होंने अपने सेल्फ स्टडी के दम पर UPSC एग्जाम पास की।
आपको अपने एग्जाम के तैयारी के लिए सही किताबों का चुनाव करना बहुत ही जरुरी हैं। जो क़िताब आप तैयारी के लिए चुनेंगे उससे आपको शॉर्ट नोट्स बनना हैं।
अधिकतर UPSC एग्जाम को क्लियर कररने वाले छात्र 21 से 28 साल के बीच में होते हैं। इसीलिए आपको 21 से 28 के उम्र के बीच तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।
UPSC की तैयारी करने से पहले कुछ महत्वूर्ण जानकरी जानना बहुत जरुरी होता हैं।
जैसे सिविल सर्विस एग्जाम क्या होता हैं? आईएएस एग्जाम का सिलेबस कैसा होता हैं? आईएएस, आईपीएस बनने की योग्यता क्या हैं? तैयारी करने के लिए कौन सा किताब पढ़ना सही होगा?
UPSC का तैयारी करने से पहले ये बेसिक जानकारी होना बहुत जरूरी हैं ।
अगर आपक घर पर रहकर UPSC एग्जाम की तैयारी कर रहे हो तो आपको मॉक टेस्ट की प्रैक्टिस करते हुए उनका एनालिसिस हमेशा करते रहना चाहिए।
मॉक टेस्ट देने से आपको यह पता चल जायेगा कि आपको एग्जाम पेपर ख़त्म करने में कितना समय लगेगा।
आपको आंसर लिखने का प्रैक्टिस हमेशा करते रहना चाहिए। ताकि आपके लिखने का स्पीड बढ़ सके। यह प्रैक्टिस एग्जाम में काफी सहायक होगा।