UPSC परीक्षा के प्री-टेस्ट में लगातार चार बार फेल हुई, फिर ऐसे बनी आईएएस।

आज हम आपको एक ऐसे आईएएस महिला ऑफिसर के बारे में बताएंगे, जिन्होंने UPSC परीक्षा पास करने के लिए साथ साल तक संघर्ष किया।  

आईएएस अधिकारी नमिता शर्मा पांच पर यूपीएससी में असफल होने के बाद भी हार नहीं मानी। 

नमिता शर्मा ने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिक्शन इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया हैं।

जिसके बाद अमेरिकन मल्टीनेशनल कंपनी IBM में दो साल तक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम किया। 

लेकिन नमिता अपने जॉब से खुश नहीं थी, और यूपीएससी के तैयारी के लिए नौकरी छोड़ दी । 

आपको जानकर हैरानी होगी कि नमिता Prelims ( प्रीलिम्स ) परीक्षा में लगातार चार बार फेल हुई थी।

नमिता का कहना हैं प्रिलिम्स परीक्षा में इसीलिए फेल हो रही थी क्योंकि सही देशा में मेहनत नहीं कर रही थी।

उनका कहना हैं कि " मुझे प्रिलिम्स एग्जाम के बारे में भी कुछ खास पता नहीं था , इन्हीं सभी कारणों के वजह से लगातार यूपीएससी के प्रिलिम्स में फेल होती चली गई।

नमिता ने अपने पाँचवे प्रयास में प्री-टेस्ट को पास कर लिया। लेकिन इंटरव्यू में फेल हो गई। लेकिन इस असफ़लता से ओ उदास नहीं हुई बल्कि खुश थी। 

छठे प्रयास में यानि की 2018 में यूपीएससी परीक्षा को क्रैक कर दिया। 

और पुरे देश भर में 145 रैंक लगाकर आईएएस अधिकारी बन गई।

इनके कहानी से हमें यही सीखना चाहिए कि कभी भी किसी भी कीमत पर हार नहीं मानना चाहिए