बिना किसी कोचिंग के कैसे टॉप की देश की सबसे बड़ी परीक्षा UPSC को। IAS Ishita Rathi

बहुत कम ऐसे अभ्यर्थी हैं जो बिना किसी कोचिंग की मदद से देश की सबसे बड़ी परीक्षा UPSC को न सिर्फ क्रैक करते हैं  बल्कि टॉपर बनकर अन्य युवाओं को प्रेरित भी करते हैं। 

ऐसा ही एक नाम हैं उत्तरप्रदेश के बागपत जिले की रहने वाली इशिता राठी का।

इशिता राठी ने 2021 सिविल सेवा परीक्षा में 8वीं रैंक हासिल की। 

इशिता की प्रारंभिक पढ़ाई DAV पब्लिक स्कूल वसंत कुंज से हुई। 

इसके बाद इशिता लेडी श्रीराम कॉलेज से इकोनॉमिक्स ऑनर्स में ग्रेजुएशन की एवं पोस्ट ग्रेजुएट मद्रास स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से किया। 

इशिता का कहना हैं कि ओ UPSC जैसे बड़ी परीक्षा के तैयारी के लिए कभी भी किसी कोचिंग की सहायता नहीं ली।

इशिता ने बिना किसी कोचिंग के टॉप 10 में जगह बनाई। 

 इनको यह सफलता एक बार में नहीं तीसरे प्रयास में मिला। इशिता अपने सफलता का पूरा श्रेय अपने माता - पिता को देती हैं। 

इशिता के पिता दिल्ली के पुलिस में हेड कॉन्सटेबल हैं। 

इनकी माँ मीनाक्षी राठी ASI के पद पर तैनात हैं। इशिता बताती हैं कि उन्हें UPSC करने की प्रेरणा उनके माता - पिता से मिली है।