आज मैं एक ऐसे लड़की के बारे में बात कर रहा हूँ जो पहले प्रयास में आईपीएस ऑफिसर बनी और फिर आईएएस ऑफिसर बनकर अपनी सेवा दे रही हैं।
दिव्या के पिता का नाम डॉ धरेंद्र कुमार सिंह हैं जो कि बेतिया मेडिकल कॉलेज के रिटायर्ड डॉक्टर हैं। तथा दिव्या के माता का नाम मंजुल प्रभा हैं जो कि एक गृहणी हैं।
UPSC की तैयारी शुरू करने के बाद अपने पहले ही प्रयास में 2019 में दिव्या ने 79वीं रैंक हासिल की।
79वीं रैंक आने के कारण उन्हें आईपीएस ऑफिसर बनने का मौका मिला।
दिव्या अपने सपने को पूरा करने के लिए आईपीएस ट्रैंनिंग के साथ - साथ आईएएस परीक्षा की तैयारी भी करती रही।
फिर दूसरी बार दिव्या UPSC एग्जाम में शामिल हुई। और 2021 में दिव्या 58वीं रैंक प्राप्त की और एक आईएएस अधिकारी के इन्हें चुन लिया गया।