आरती डोगरा एक महिला आईएएस ऑफिसर हैं। खास बात यह हैं कि ये देश के सबसे छोटे कद के आईएएस ऑफिसर हैं।

इनका हाइट मात्र तीन फुट छः इंच हैं। आरती अपने माता - पिता का एकलौती संतान हैं।

इनके माता का नाम कुमकुम डोगरा हैं जो पेशे से प्रावेट स्कूल के प्रधानाध्यपिका रह चुकी हैं तथा इनके पिता का नाम कर्नल राजेंद्र डोगरा हैं।

आईएएस आरती डोगरा का जन्म 18 जुलाई 1979 को देहरादून के विजय कॉलोनी में हुआ था।

ये जब जन्म ली थी तब से ही इनके शारीरिक बनावट अन्य बच्चों से हटकर था। धीरे - धीरे उम्र बढ़ती गई, परन्तु तीन फुट छः इंच के बाद नहीं बढ़ा।

आरती डोगरा के जन्म पर डॉक्टर्स ने कहाँ था कि ये लड़की सामान्य जिंदगी नहीं जी पायेगी। वही, लोगो ने ताने कसने का कोई मौका नहीं छोड़ा, एवं आरती डोगरा को परिवार का बोझ बता दिया।

लोगों ने तो इनके माता पिता को यहाँ तक सलाह दी दिया था कि आपलोग दूसरे बच्चे पैदा करने के बारे में सोचिए।

मगर आरती डोगरा के माता पिता ने अपनी इकलौती बेटी को हो सफलता के उस शिखर तक पहुंचाने की ठानी जहाँ पहुँचना हर किसी का सपना होता हैं।

Title 1

इस से यह साबित हो जाता हैं कि आईएएस बनने के लिए रंग-रूप, हाइट किसी भी चीज की जरूरत नहीं होती हैं अगर किसी चीज़ की जरूरत होती हैं तो ओ हैं दिमाग।

जो अपने दिमाग को सही से इस्तेमाल करना जनता हैं वही आईएएस अफसर बन पाता हैं।

इनके बारे में और अधिक जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे।