जैसा कि आप सभी जानते हैं कि UPSC परीक्षा पास करने के लिए बहुत मेहनत और धैर्य की आवश्यकता होती हैं।

आज हम ऐसे ही एक आईएएस ऑफिसर अंजू शर्मा के बारे में जानने वाले हैं। 

अंजू 12वीं कक्षा के कुछ विषयों में फेल हो गई थी लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने मात्र 22 साल के उम्र में UPSC परीक्षा पास कर के सफलता प्राप्त की। 

आपको बता दे कि अंजू शर्मा 10वीं में केमिस्ट्री और 12वीं इकोनॉमिक्स के पेपर में फेल हो गई थी।

हालंकि उनका कहना हैं कि उनके जीवन के इन दो धटनाओं ने उनके भविष्य को एक नया आकर दिया।

एक बार के इंटरव्यू के दौरान अंजू शर्मा ने बताया कि " मेरे प्री बोर्ड के दौरान मेरे पास पढ़ने के लिए बहुत सरे अध्याय बचे हुए थे, तैयारी पूरी नहीं होने के वजह से मैं घबराने लगी थी। 

क्योकि मेरी तैयारी अच्छी नहीं थी और मुझे पता था कि मैं फेल होने वाली हूँ।

मेरे आस पास के सभी लोगो ने इस बात पर जोड़ दिया कि 10 कक्षा में अच्छा प्रदर्शन करना एवं अच्छे मार्क्स लाना कितना महत्वपूर्ण हैं। 

। क्योंकि 10वीं  कक्षा प्रदर्शन ही हमारे भविष्य के सफलताओं को निर्धारित करता हैं।

 इस बीच उनकी माँ ने उनका भरपूर साथ दिया और प्रेरित करती रही।  

अंजू शर्मा जयपुर बीएससी और एमबीए की डिग्री प्राप्त की । उन्हें कॉलेज में स्वर्ण पदक से भी सम्मानित किया गया था।  

इस दौरान अंजू सिविल सेवा के परीक्षा के तैयारी में जुटी हुई थी। अंजू ने महज 22 साल की उम्र में सिविल सेवा परीक्षा के पहले ही एटेम्पट में सफलता प्राप्त कर ली।

इस सफतला से न केवल अपना बल्कि धरवालों का भी नाम रौशन कर दी।

अंजू शर्मा ने साल 1991 में राजकोट में असिस्टेंट कलेक्टर के पद से अपने कैरियर की शुरुरात की थी।

इसके बाद उन्हें गांधीनगर में जिला कलेक्टर सहित अन्य सरकारी पदों पर भी अपनी  सेंवा दी हैं। 

वर्तमान में अंजू शर्मा सरकरी शिक्षा विभाग सचिवालय, गांधीनगर में प्रधान सचिव के पद पर तैनात हैं।