मिस इंडिया का ताज छोड़कर बनी आईएएस ऑफिसर ।

राजस्थान के चूरू के रहने वाली ऐश्वर्या श्योराण आईएएस बनने के लिए मॉडलिंग के कैरियर को छोड़ दिया।

और UPSC परीक्षा में बैठने का मन बना ली। 

आपको  बता दे कि ऐश्वर्या श्योराण 2014 में क्लीन एंड क्लियर फेश फ्रेश और 2016 में फेमिना मिस इंडिया की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं।

लेकिन इन्होंने मिस इंडिया के ताज को छोड़कर अपने पहले ही प्रयास में आईएएस अधिकारी बन गई।  

ऐश्वर्या श्योराण बिना किसी कोचिंग में गए UPSC परीक्षा पास की।

ऐश्वर्या ने लगातार 10 महीने तक अपने घर पर ही रहकर तैयारी की।

और अपने पहले ही प्रयास में 93 रैंक हासिल करने में सफल रही। 

आपको बता दे की ऐश्वर्या यूपीएससी के तैयारी करने से पहले तक एक मॉडल थी । 

उन्होने 2018 में यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की ।