जब भी आप किसी लड़की से चैटिंग कर रहे होते हो तब आपको इस hmm वर्ड का सामना करना पड़ता हैं।

जैसे लड़की hmm बोलती हैं फिर समझ नहीं आता कि क्या रिप्लाई करना हैं या नहीं करना हैं। 

आज मैं आपको कुछ ऐसे hmm का रिप्लाई बताऊँग जिसके बाद से लड़की hmm बोलना ही छोड़ देगी।

लेकिन सबसे पहले यह जानना जरुरी हैं कि आखिर लड़कियां hmm क्यों बोलती हैं? तो चलो जान लेते हैं - 

सीधी बात हैं लड़की आप से बात नहीं करना चाहती हैं इसलिए वह hmm कहके आपको अवॉयड करती हैं।

कई बार लड़की आप से बात नहीं करना चाहती हैं लेकिन आप बात करना चाहते हो 

ऐसे स्थिति में लड़कियां hmm का सहारा लेकर आपको भागना चाहती हैं। 

तो मैं आज hmm 3 बहुत ही फनी रिप्लाई बता रहा हूँ जिससे आपकी बातें लम्बी हो सकती हैं। 

1. अगर लड़की hmm बोले तो आप hmm2 बोल दो लड़की फनी वाली इमोजी रिप्लाई करेगी और चाहो तो यहाँ आप कन्वर्सेशन को आगे बढ़ा सकते हो। 

2. लड़की hmm बोलती हैं तो आप बोल सकते हो i hmm you too. यहाँ आपकी बात आगे बढ़ सकती हैं।

3. अगर कोई लड़की hmm बोले तो बोल सकते हो hmm का फूल फॉर्म Huge me more। 

 इस तरह से hmm का कुछ भी फन्नी फूल फॉर्म बनाकर सेंड कर सकते हो ।  

Robert Downey Jr. Biography in Hindi। रॉबर्ट डाउनी जूनियर जीवन परिचय ।