फुल टाइम जॉब के साथ कि UPSC की तैयारी, बैंक PO से बनी IAS ऑफिसर

आज हम उस आईएएस ऑफिसर के बारे में जानने वाले हैं जिन्होंने फुल टाइम जॉब के साथ UPSC की तैयारी करती रही। 

और बैंक PO से सीधे आईएएस अधिकारी बन गई।

हम जिस आईएएस ऑफिसर की बात कर रहे हैं उनका नाम हैं स्तुति चरण। 

स्तुति चरण के लिए बैंक PO के जॉब के साथ UPSC की तैयारी करना आसान नहीं था। 

लेकिन इसके बावजूद भी स्तुति ने UPSC परीक्षा पास की।

स्तुति केवल UPSC परीक्षा को पास ही नहीं कि बल्कि तीसरी रैंक प्राप्त करके UPSC टॉपर भी बनी। 

बता दे कि स्तुति अपना यह इतिहास साल 2012 में रची थी। 

बात दे कि स्तुति आईएएस बनने से पहले यूको बैंक में PO के रूप में काम करती थी।

स्तुति राजस्थान के जोधपुर जिले के खारी कल्ला गाँव की रहने वाली हैं।

उन्होंने एक इंटरव्यू में कहाँ था कि मैं बचपन से ही अपने आपको एक आईएएस ऑफिसर के रूप में ही देखते आई हूँ।  

पढ़े बिहार के मुख्यमंत्री की जीवनी जिन्होंने लगातार बिहार मुख्यमंत्री के रूप 8 बार शपथ ली।