एक भारतीय बना यूट्यूब का नए सीईओ

नील भारतीय मूल के अमेरिकी हैं। वह अब Susan Wojcicki को रिप्लेस करके यूट्यूब के नए सीईओ बन गए हैं।  

कौन हैं नील मोहन

आपको बता दे कि साल 2013 में कंपनी ने नील मोहन को 544 करोड़ का बोनस दिया था । 

नील मोहन का जन्म लखनऊ, उत्तरप्रदेश भारत में हुआ था । 

इनके माता का नाम दीपा मोहन तथा इनके पिता का नाम डॉ अदित्या मोहन हैं ।  

नील के पत्नी का नाम हेमा सरीन मोहन हैं तथा इनके दो भाई भी जिनके नाम हैं कपिल मोहन और अनुज मोहन ।  

नील मोहन न्यूयॉर्क में स्थित एक विज्ञापन कंपनी डबल क्लिक में काम करते थे। 

डबल क्लिक कंपनी में काम करते हुए नील ने साल 2003 में एमबीए के डिग्री प्राप्त करने के लिए स्टैंडफोर्ड विश्विधालय चले गए। 

2005 में पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद फिर से डबल क्लिक कंपनी को जॉइन कर लिया।  

नवम्बर 2015 से नील गूगल के ही एक कंपनी यूट्यूब के लिए काम करना शुरू कर दिए। 

और वर्तमान में वह यूट्यूब जैसे दुनिया के सबसे बड़े विडियो प्लैटफ़ॉर्म के सीईओ बन गए हैं।    

और पढ़े नील मोहन के बारे में