दृष्टिबाधित (अंधा) व्यक्ति ने 7वीं रैंक प्राप्त करके ऐसे बना IAS
आज हम एक ऐसे आईएएस ऑफिसर के सफलता की कहानी के बारे में जानने वाले हैं जो अपने आँखों से देख नहीं सकते।
इसके बाद भी UPSC एग्जाम में 7वीं रैंक प्राप्त की और आईएएस बनकर इतिहास रच दिया।
उस आईएएस ऑफिसर का नाम हैं सम्यक जैन। सम्यक जैन दिल्ली के रहने वाले हैं और उनका पालन पोषण भी दिल्ली में ही हुआ हैं।
जब सम्यक 18 साल के थे तब उनकी आँखों में एक गंभीर समस्या का पता चला।
और 21 साल के उम्र तक पढ़ने लिखने की क्षमता खो दी।
आपको बता दे कि उनकी माता और पिता दोनों एयर इंडिया में कार्यरत हैं।
फिलहाल सम्यक अपनी माँ के साथ रहते हैं और उनके पिता पोस्टिंग के कारण पेरिस में रह रहे हैं।
आपको बता दे कि सम्यक दिल्ली से अंग्रेजी ऑनर्स में ग्रेजुएशन की हैं।
साल 2020 में सम्यक ने पहली पार UPSC की परीक्षा दी लेकिन इसे पास करने में असफल रहे।
असफल होने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी कर और दोबारा 2021 में UPSC की परीक्षा दी।
और इस बार उनकी मेहनत, लगन रंग लाई एवं उन्होंने 7वीं रैंक प्राप्त की।
सम्यक जैन बताते हैं कि वे ऑडियो फॉर्मेट में किताबें पढ़ा करते थे। और परीक्षा के दिनों में उनकी माँ उनकी लेखिका थी।
इन आईएएस / आईपीएस ऑफिसर के बारे में भी जाने ।
Learn more