इस दिन जन्म  हुआ था महान एपीजे अब्दुल कलाम का ।Dr APJ Abdul Kalam 

एक न एक दिन हर इंसान को मृत्यु का सामना करना पड़ता हैं ठीक इसी प्रकार इस महान आत्मा डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को भी एक दिन मृत्यु का सामना करना पड़ा ।

27 जुलाई 2015 की कलाम जी भारतीय प्रबंधन संस्थान शिलोंग में भाषण दे रहे थे जब उन्हें जोरदार दिल का दौरा पड़ा ।

कलाम जी बेहोश होकर वही गिर गए । लगभग 6:30 बजे गंभीर हालत में इन्हें बेथानी अस्पताल में आईसीयू में ले जया गया और ठीक दो घंटे बाद कलाम जी के  मृत्यु का पुष्टि कर दिया गया ।

अस्पताल के सीईओ जॉन साइलो ने बताया कि जब कलाम जी को यहाँ लाया गया तब तक उनकी नब्ज और ब्लड प्रेशर साथ छोड़ चुके था ।

अपने निधन के ठीक 9 घंटे पहले कलाम जी ने ट्वीट करके बताया था कि वें शिलोंग(मेघालय) आईआईएम के लेक्चर के लिए जा रहे हैं ।

30 जुलाई 2015 को पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम  के पार्थिव शरीर को पूरे सम्मान के साथ रामेश्वरम के पी करूम्बु ग्राउंड में दफ़ना दिया गया ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तमिलनाडू के राज्यपाल, कर्नाटक, केरल के मुख्यमंत्रियों सहित 3 लाख 50 हजार से अधिक लोगों ने अंतिम संस्कार में भाग लिया था ।

कलाम जी के मृत्यु पर सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरा दुनिया शोक माना रहा था ।

कलाम जी के मृत्यु पर सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरा दुनिया शोक माना रहा था ।