500 में 500 अंक लाने वाली तान्या आईएएस टीना डाबी जैसा बनना चाहती हैं।

बुलंदशहर निवासी तान्या सिंह ने आर्ट्स स्ट्रीम में 100 प्रतिशत मार्क्स लाकर सीबीएसई टॉप किया हैं। 

तान्या ने बारहवीं में अंग्रेजी, इतिहास, भूगोल अर्थशास्त्र और ऑप्शनल सब्जेक्ट में 100 में 100 मार्क्स लाई हैं। 

तान्या कहती हैं कि वे अब कॉलेज में दाखिला लेने की तैयारी कर रही हैं। 

 DU में हिस्ट्री ऑनर्स से पढ़ाई करना चाहती हैं तान्या। 

कॉलेज की पढ़ाई करने के बाद यूपीएससी की तैयारी करना चाहती हैं । 

तान्या कहती हैं कि " मैं आईएएस ऑफिसर बनकर देश का सेवा करना चाहती हूँ । " 

 तान्या के साथ - साथ उनके पिता का भी यही सपना हैं कि उनकी बेटी एक आईएएस ऑफिसर बने । 

तान्या,  वर्ष 2015 बैच की यूपीएससी टॉपर आईएएस टीना डाबी को अपना आदर्श मानती हैं ।

जिस तरह टीना डाबी ने अपने पहले प्रयास में ही यूपीएससी परीक्षा टॉप किया था, ठीक उसी तरह तान्या भी अपने पहले प्रयास में यूपीएससी परीक्षा टॉप करने की सपना देख रही हैं । 

ये हैं तान्या का मार्क्सशीट