बस ड्राइवर का बेटा गरीबी से लड़कर ऐसे बना आईएएस ऑफिसर

हम बात कर रहे बस ड्राइवर के बेटे कि जिसने गरीबी से लड़कर आईएएस ऑफिसर बनने तक का सफर तय किया। 

हम जिस लड़के की बात कर रहे हैं उसका नाम हैं मोइन अहमद।

साल 2019 से UPSC की तैयारी कर रहे मोइन ने अपने चौथे प्रयास में कामयाबी पाई हैं। 

चौथे प्रयास में उन्होंने 296वीं रैंक प्राप्त की हैं। 

बता दे कि मुरादाबाद जिले की जटपूरा निवासी मोइन के पिता रोडवेज में संविदा पर बस ड्राइवर हैं।

 पुरे परिवार के भरण - पोषण की जिम्मेदारी उन्ही के कंधे पर हैं। 

मोइन प्रतिदिन 7 से 8 घंटे पढ़ाई करते थे।  उन्होंने सोशल मीडिया पर भी अपना अकाउंट बना रखा हैं और सभी मंत्रालयों को भी फॉलो करते हैं। 

आपको बता दे कि मोइन का UPSC इंटरव्यू करीब 40 मिनट तक चला। 

इंटरव्यू में मोइन से सबसे पहले यही सवाल पूछा गया था कि अगर आपको मुरादाबाद का डीएम बना दिया जाये तो आप क्या करोगे?

इस 40 मिनट के इंटरव्यू में तथ्यात्मक सवाल के बजाय समझ वाले सवाल काफी पूछे गए थे।  

पढ़े खूबसूरत आईएएस ऑफिसर सोनल गोयल की जीवनी