अंशु का जन्म 5 अगस्त 2001 को हरियाणा के जींद जिले के नीडानी गँवा में हुआ था ।
अंशु के माँ का नाम मंजु मलिक हैं तथा पिता का नाम धर्मवीर मलिक हैं ।
अंशु ने अपनी शुरुआती पढ़ाई भी एक स्पोर्ट्स स्कूल से की हुई हैं ।
शुरुआती दिनों में अंशु ने अपने गाँव के स्कूल चौधरी भारत सिंह मेमोरियल स्पोर्ट्स से पढ़ाई की हुई हैं ।
कहते हैं न जिसको जैसा माहौल मिलता हैं ओ वैसा ही बन जाता हैं ठीक ऐसा ही हुआ अंशु के साथ ।
घर में चारो तरफ पहलवानी का माहौल था, और इस माहौल में रहते हुए अंशु कब पहलवान बन गई उन्हे खुद पता भी चला ।