दो बहनें एक साथ बनी आईएएस ऑफिसर।

दिल्ली के रहने वाली अंकिता जैन और उनकी बहन वैशाली जैन एक साथ आईएएस अफसर बनी। 

दोनों बहनें यानि की अंकिता और वैशाली एक ही नोट्स से पढ़ाई करती थी। 

दोनों का सपना एक ही साथ आईएएस ऑफिसर बनने का था। और दोनों बहनों अपना सपना पूरा किया। 

 अंकिता जैन और उनकी छोटी बहन वैशाली जैन ने एक साथ पढ़ाई की और एक साथ ही UPSC एग्जाम दिया।

इनकी मेहनत रंग लाई और दोनों बहनों को एक साथ ही सफ़लता मिली एवं दोनों आईएएस ऑफिसर बन गई। 

 सिविल सर्विस एग्जाम 2020 में बड़ी बहन यानि की अंकिता जैन ने तीसरा स्थान हासिल किया वही, जबकि वैशाली जैन को 21वीं  रैंक प्राप्त हुआ।  

सिविल सर्विस एग्जाम 2020 में बड़ी बहन यानि की अंकिता जैन ने तीसरा स्थान हासिल किया वही, जबकि वैशाली जैन को 21वीं  रैंक प्राप्त हुआ।  

12वीं के बाद अंकिता जैन ने दिल्ली टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में बीटेक की। इसके बाद अंकिता को प्राइवेट कंपनी में जॉब लग गई ,

 लेकिन कुछ समय बाद अंकिता ने जॉब छोड़ दिया और UPSC एग्जाम की तैयारी शुरू कर दी। कड़ी मेहनत करने बाद अंकिता चौथे प्रयास में सफ़लता मिली और आईएएस बन गई।