अमोघ लीला प्रभु द्वारिका इस्कॉन के उपाध्यक्ष हैं।
और साथ - साथ आध्यात्मिक मोटिवेशनल स्पीकर हैं। ये आज के युवाओं को भग्वागत गीता का ज्ञान भी देते हैं।
ये इस्कॉन दिल्ली में भी कार्यरत हैं। आपके जानकारी के लिए बता दे कि अमोघ लीला प्रभु का असली नाम आशीष अरोड़ा हैं।
अमोघ लीला प्रभु इस्कॉन से मात्र 13 साल के उम्र में जुड़े थे।
अमोघ लीला प्रभु के परिवार में उनके माता - पिता एवं दो बहने भी हैं।
प्रभु जी के दोनों बहनों विवाह हो चूका हैं। आपके जानकरी के लिए बता दे कि अमोघ लीला प्रभु जी के पिताजी एक Raw एजेंट थे।
अमोघ लीला प्रभु संत बनने से पहले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्य कर रहे थे लेकिन अब श्रीकृष्ण का परम् भक्त हैं।
आपको बता दूँ कि अमोघ लीला प्रभु जी कृष्ण भक्ति में इतना लीन हो गए कि इन्होंने सॉफ्टवेयर इंजीनियर का जॉब छोड़ दी
और द्वारका के इस्कॉन मंदिर में जाकर आजीवन ब्रह्मचर्य पालन करने की प्रतिज्ञा ले ली।
कितना भी बड़ा आदमी क्यों न हो कृष्णा का प्यार ही कुछ ऐसे हैं ऐसे अपने सम्पूर्ण जीवन को कृष्णा के चरणों में समर्पण कर देते हैं।
इनके बारे में और अधिक जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए।
Amogh Lila Prabhu(das) Biography in Hindi