इनके शिक्षण संस्थान का नाम Physics Wallah हैं। जो आज के समय में शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ी संगठन हैं (organisation) हैं।
कुछ समय पहले ही अलख पांडेय ने कोटा में एक इंस्टिट्यूट खोली हैं। Physics Wallah भारत के बड़े - बड़े स्टार्टअप में से एक हैं।
आज के समय में Physics Wallah 8000 करोड़ की यूनिकॉर्न (Unicorn) कंपनी बन चुकी हैं।
Physics Wallah के इतने सफल यूनिकॉर्न कंपनी बनने का कारण हैं उनके पढ़ाने के तरीका और कम फ़ी में बड़े - बड़े एग्जाम का प्रिपरेशन।
हालांकि आज के तारीख में संस्थान इतनी बड़ी हो चुकी हैं कि अब तो ये क्लास लेते ही नहीं या फिर कभी - कभी लेते हैं।
अलख पांडेय एक टीचर ही नहीं बल्कि एक एक्टर भी हैं। इनका सपना था एक्टर बनना, लेकिन इस सपने को क्लास रूम बच्चों के सामने एक्टिंग करके पूरा कर लिया।