हम बात कर रहे हैं तुषार सिंगला और नवजोत सिमी की।
इनकी प्रेम कहानी की शुरुआत LBSNAA से ही हुआ था।
तुषार 2015 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और नवजोत 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।
तुषार पंजाब के बरनाल के रहने वाले हैं और नवजोत पंजाब के गुरदासपुर की रहने वाली हैं।
वहां पहुँचकर दोनों ने सूप और खाना आर्डर किया। आईएएस तुषार और आईपीएस नवजोत की यह पहली डेट थी।
इसके बाद उन्होंने 14 फ़रवरी 2020 को यानि वेलेंटाइनडे के दिन अपने ऑफिस में ही शादी कर ली।
उनकी शादी की खास बात यह हैं कि दोनों शादी में कोई खर्चा नहीं हुआ था।
क्योंकि उन्होंने रजिस्टर्ड मैरेज की थी। जिस समय दोनों ने शादी की थी उस समय आईएएस तुषार वेस्ट बंगाल में पोस्टेड थे।
वही, नवजोत सिमी बिहार के पटना में ट्रेंनिंग कर रही थी।